Jio Tower

Jio Tower Apply Online Form – Jio Tower Kaise Lagwaye

Jio tower kaise lagwaye – दोस्तो में आज आप को जानकारी देने जा रहा हूँ Jio Tower के बारे में, अगर आप सोच रहे है आप अपने किसी जगह पर jio tower लगाए तो यह पोस्ट को आप पढ़िए आप को सब कुछ क्लियर हो जायेगा । बैसे jio tower लगाना एक बहत अच्छा प्रॉफिटेबल है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है। वैसे तो भारत में बहत सारे टेलीकॉम कंपनी है पर JIO एक नया टेलीकॉम कंपनी होने के साथ साथ इसे लोग बहत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है ।
और आप को इसमें बहत अच्छा इंटरनेट स्पीड और सेवाए भी मिलता है । तो चलिए 2022 की Jio Tower Apply Online Form की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते है।

Jio Tower Online Apply

jio tower apply kaise kare – आप जब jio tower के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते है आप को कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है जो की हैं –

  • आप का id proof – जैसे की Aadhar Card, Voter Card, PAN Card
  • Address Proof – इसमें आप Ration Card और इलेक्ट्रिक बिल दे सकते है
  • Bank Account Details With Passbook
  • आप का हाफ Photo, E-mail ID, और Mobile Number

इसके अलावा भी कुछ और डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है जैसे की –

01. Structural Safety Certificate – इसमें एक जानकारी होना चाहिए आप जहा पर jio tower लगाना चाहते है उसके बारे में।

02. No Objection Certificate – इसमें जहा पर आप ये jio tower लगाना चाहते है वो जमीन के असली मालिक का सिग्नेचर होना चाहिए No Objection Certificate पर। और उस एरिया के भी लोगो के एक सिग्नेचर लिस्ट होना चाहिए आप के पास ।

03. इसके अलावा आप को Bond Paper और Agreement की जरूरत होगी।

Apply for jio tower installation

  1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, या अपने स्मार्टफोन में jio official website JIO.COM को ओपन कीजिए और इसके होम पेज में जाए ।
  2. फिर आप को jio की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर एक ऑप्शन देखने के मिलेगा “network partner” आप को वहा पर क्लिक करना है ।
  3. फिर आप के सामने एक नया पेज खुलेगा आप को वहा पर बिल्डिंग या प्लॉट को चूस करना है, जिस जगह पर आप jio tower लगा रहे है वो अगर बिल्डिंग है तो आप बिल्डिंग चूस कीजिए या फिर वो जगह प्लॉट है तो आप प्लॉट को चूस कीजिए ।
  4. इसके बाद आप लोकेशन पेज पर जा के अपने लोकेशन को सेलेक्ट कीजिएगा । जहा पर आप पाने एरिया का पिन दे दीजिएगा तो ये ऑटोमेटिकली आप के लोकेशन एरिया को fill कर देता है । फिर आप next कीजिएगा ।
  5. फिर एक नया पेज ओपन हो कर आएगा जहा पर आपको अपने मोबाइल नंबर दे कर OTP generate कराना होगा । OTP के बाद आप के सामने एक फॉर्म फिर से आएगा आप को उसे भर लेना है और कन्फर्म कर लेना है ।
  6. इसके बाद आप के सामने फिर से एक नया पेज आएगा जहा पर jio tower installation का कंप्लीट न्यू पेज आता है जहा पर आप अपने लोकेशन और मोबाइल नंबर को एक बार फिर से दे सकते है ।
  7. तो यह था ऑनलाइन jio tower apply process आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से jio tower के लिया ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है ।

Term & Condition To Apply For Jio Tower

Jio tower लगाने के लिए भी कुछ कंडीशन हैं, तो चलिए जानते है क्या क्या कंडीशन है एक jio tower लगाने के लिए –

Jio tower installation – सबसे पहला अगर आप कही पर jio tower लगाना चाहते हैं तो आप जहा पर jio tower लगाना चाहते है उस जगह खाली होना चाहिए या फिर आप किसी बिल्डिंग में jio tower लगाना चाहते है तो वो बिल्डिंग बड़ा होना चाहिए । मतलब जगह बड़ा होना चाहिए और टावर के वजह से किसी को परिसानी नही होना चाहिए।

अगर आप के पास 500 वर्ग फुट की जगह या जमीन है तो आप अपने उस जगह पर आसानी से jio tower लगा सकते है।

इसके अलावा आप जहा पर jio tower लगाना चाहते है वो जगह पर अगर jio network अच्छा है तब भी आप वहा पर jio tower नही लगा पाएंगे।

पर jio tower लगाना का फायदा भी है जैसे की अगर आप कही पर jio tower लगाते है तो आप को 35k तक
इनकम दिया जाता है जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग jio tower लगाने के पीछे पढ़ते है। तो दोस्तो यह थी कुछ कंडीशन या जानकारी jio tower लगाने का।

अगर आप जिओ लैपटॉप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट Jio Book Laptop Book Online & Details को पढ़ सकते हैं।

Jio tower लगवाने के फायदे

Jio tower benefits – Jio tower लगाना का फायदा तो बहत ज्यादा है, पर इसके लिए आप को एक सही जगह की जरूरत पड़ता है। इसका सबसे अच्छा फायदा यह है की आप को रेगुलर इनकम मिलती है jio company से tower लगाने पर। क्योंकि ये लोग आप के जहा को एक तरह से rent पर लेते है।

अगर आप अपने बिल्डिंग पर कही jio tower लगाते है तो आप को एक्स्ट्रा इनकम मिलता है पर इसके लिए आपका बिल्डिंग बड़ा होना चाहिए।

Jio tower customer care number

अगर आप भी jio tower लगाना चाहते है तो आप नीचे दिया गया नंबर पर कॉल करके और भी डिटेल्स के बारे में जानकारी ले सकते है।
Jio help line number : 1800 889 9999.

Conclusion

Jio Tower Apply Online Form – तो दोस्तो यह था एक छोटा सा जानकारी jio tower kaise lagwaye, जिसमे हमने आप को बताया आप कैसे jio tower के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है क्या क्या जरूरत होता है इसमें, और कुछ कंडीशन के बारे में।
अगर फिर भी आप को और भी जानकारी चाहिए jio tower लगाने के बारे में तो हमने आप को हेल्प लाइन नंबर भी दिए है आप कॉल कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए ।
या फिर आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आप को जानकारी देने की पूरी कोशिश करते है आप के जो सवाल होगा उसके बारे में । तो दोस्तो यह था वो जानकारी जिसे आप को पता लगा होगा jio tower के बारे में और इसे आप कैसे लगा सकते है उसके बारे में।

ad

Shivani Malviya

हैलो फ़्रेंड्स मेरा नाम शिवानी हैं और आपको मेरे इस ब्लॉग मे Jio और Airtel जैसी कंपनी से जुड़ी हिन्दी जानकारी एवं न्यूज मिलेगी।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *