jio phone

Jio Phone Next Book Online, Price and Features

Jio phone next – हेलो गाइस मेरा नाम अजय हैं और आप सभी का स्वागत हैं,मेरे इस blog में गाइस आप लोगो को शायद पता ही होगा की jio phone next लॉन्च हो चुका हैं औरये फोन मार्केट में भी आ गया हैं और लोगो का यह भी कहना हैं,कि ये jio phone next पहले वाले jio phone से बेस्ट साबित होने वाला हैं। तो इस phone के फीचर्स क्या रहेगी इसकी मार्केट price क्या ये फोन यूजर्स को अच्छा response देगा आइये इन सारी बातों को details में जानते हैं ?

Jio phone next क्या हैं ?

गाइस jio phone next जिओ कंपनी के तरफ से पहला tuch screen फोन हैं जो लॉन्च हुआ हैं और इस फोन को इंडिया में ही बनाया गया हैं इसमें हर एक parts इंडिया का ही हैं इसे बनाने वाले इंजीनियर्स भी इंडिया के हैं काफी टाइम से इस phone के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था पर अब ये पूरी तरह से तैयार हैं और इसकी कन्फर्म मार्केट लॉन्चिंग date भी खुद जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने एनाउंस कर दी हैं | तो जो लोगो का इंतजार था वो अब आखिर खत्म हो ही गया।

Jio phone next में क्या-क्या कर सकते हैं jio phone यूजर्स ?

गाइस आप लोग सोच रहे होंगे कि जैसे jiophone फर्स्ट में आप लोग वो सारे फीचर्स नहीं यूज़ कर पाते थे जोकि smartphone यूजर्स यूज़ कर पाते हैं क्या इस फोन में भी आप वो सारे फीचर्स यूज़ नहीं कर पाएंगे ? तो ऐसा नहीं हैं इस फोन में आप वो सारे फीचर्स यूज़ कर पाएंगे जो की आप हर एक smartphone में यूज़ कर पाते हैं क्योकि यह भी एक smartphone होने वाला हैं इसमें आप लोगो को ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला की आप लोग इस फोन में games नहीं खेल पाएंगे जैसा कि jio phone फर्स्ट में होता था इस jio phone next में आप वो सारे फीचर्स यूज़ कर पाएंगे जो की एक smartphone यूजर्स यूज़ कर पाता हैं।

और दूसरे smartphone के मुकाबले इस फोन की कीमत भी बहुत कम होने वाली हैं ! Jio phone next दुनिया का अभी तक का सबसे सस्ता smartphone होने वाला हैं।

Jio phone next के feachers क्या हैं ?

Jio phone next में आपको कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं –

Device nameJio Phone Next
Android version11.0
Processorsnapdragon 215
Ram2GB
Storage16GB
Rear camera13 Megapixel
Front camera8 Megapixel
Screen lockface lock & password
Sim slot2
Display size5.5 inch HD display
Battery2500 mAh
4g volteYes
jio phone next
Black Color

गाइस मैंने आपको जो इस फोन के फीचर्स बताये यही फीचर्स आपको इस फोन में मिलने वाले हैं और भी बहुत से फीचर्स आपको इस फोन में देखने को मिलेंगे क्योकि jio phone next जिओ और गूगल की पाटनर्शिप से बनाया गया हैं तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की ये फोन कितना अच्छा होने वाला हैं ! और इसमें अगर कलर की बात करे तो ये फोन आपको दो कलर black और blue में देखने को मिलने वाला हैं।

जिओ स्कूटी – अगर आप जिओ स्कूटी के बारे मे जानना चाहते हैं तो मैंने आपके लिए एक आर्टिकल लिखा हैं जिसका नाम Jio Scooty Online Booking हैं। आप इसे पढे कर Jio Scooty के बारे मे पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

मैंने जो रिसर्च की हैं तो मुझे जो भी पता चला हैं,इसके बारे में मैंने आपको बता दिया सारी जानकारी सही हैं मैंने काफी रीसर्च करने के बाद ही इस आर्टिकल को लिखना सही समझा और इस फोन की जैसे android की बात करे तो मैंने आपको बताया इसमें आपको android version 11 मिलने वाला हैं जो की pragati OS का रहेगा।

Pragati OS क्या हैं ?

गाइस pragati OS एक इंडियन android version हैं | जिसे खास तौर पर jio phone next के लिए बनाया जा रहा हैं अभी तक का पहला फोन यही फोन होने वाला हैं! जिसमे आपको android version तक इंडिया का देखने को मिलेगा pragati OS android version jio फोन पहला ऐसा फोन हैं जिसमे देखने को मिलने वाला हैं आगे भी ये version किसी और फोन में देखने को मिल सकता हैं पर फ़िलहाल ये version खास तौर पर jio phone 3 के लिए बनाया गया हैं।

Jio phone next की price क्या हैं ?

गाइस अगर jio phone 3 कि कीमत की बात करे तो बहुत से लोग इसकी कीमत 3,499 rs बता रहे हैं तो कुछ लोग 4,000 rs बता रहे हैं तो कुछ 4,500 rs बता रहे हैं सब लोग इसकी ज्यादा से ज्यादा कीमत बता रहे हैं क्योकि अभी तक इसकी official price एनाउंस नहीं हुई हैं इसकी official price तो हमे इसके मार्केट में आने के बाद ही पता चलेगी लेकिन जहा तक मैंने जो रीसर्च की हैं उस हिसाब से इसकी कीमत की बात करे तो इतना कन्फर्म हैं की ये फोन 4,000-5,000 rs के बीच मार्केट में लॉन्च होने वाला हैं जो की बहुत ही अच्छी कीमत होगी इस फोन की क्योकि जिस हिसाब से इस फोन के फीचर्स हैं उस हिसाब से इतने कम कीमत में इस फोन का मार्केट में आना बहुत ही अच्छी बात हैं ये दुनिया का अभी तक का सबसे सस्ता smartphone होने वाला हैं।

Jio phone next मार्केट में कब आएगा ?

गाइस अगर इस फोन की मार्केट लॉन्चिंग date की बात करे तो adject date तो किसी को नहीं पता लेकिन इसकी जो official कन्फर्म मार्केट लॉन्चिंग date हैं वो हैं दीपावली।

दीपावली के पहले ये फोन कभी भी लॉन्च हो सकता हैं धनतेरस या फिर उसके एक दिन पहले लेकिन दीपावली के पहले ये फोन मार्केट में आ ही जायेगा और आप इसे खरीद पाएंगे।

गाइस उम्मीद करता हूँ कि मैंने जो आपको jio phon next की details दी आपको वो पसंद आई होगी और पूरी तरह समझ आएगी यदि आपका कोई भी सवाल हैं ? तो आप कमेंट में पूछ सकते हो मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा।

यह भी पढ़ें- Jio Ka Data Kaise Check Kare

Ajay

हैलो फ़्रेंड्स मेरा नाम अजय कुमार हैं और आपको मेरे इस ब्लॉग मे Jio और Airtel जैसी कंपनी से जुड़ी हिन्दी जानकारी एवं न्यूज मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *